हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में आगामी उपचुनाव की तैयारी के लिए कुल 217 मतदान दलों को उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है। बता दें कि हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 10 जुलाई को होने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश : शिमला के जुब्बल में बस खाई में गिरी, चार लोगों की मौत
इन मतदाल केंदों पर मतदान दल रवाना
निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए स्थापित कुल 315 मतदान केंद्रों में से 217 मतदान दलों को उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है। कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र में स्थापित 100 मतदान केंद्रों के लिए आज 98 मतदान दल भेजे गए हैं, जबकि सोलन जिले के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 121 में से 119 मतदान दल भेजे गए हैं।