हिमाचल प्रदेश इस समय आर्थिक संकट से गुजर रहा है। जिसके चलते सीएम सुक्खू और मंत्रियों ने दो महीने की सैलरी लेने से मना कर दिया। लेकिन इस आर्थिक संकट के बीच हिमाचल सरकार हिमाचल बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड (HPBOCWB) के चेयरमैन पर मेहरबान नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में मनीष सिसोदिया की पदयात्रा जारी, मंगोलपुरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
कांग्रेस सरकार ने HPBOCW के चेयरमैन की तनख्वाह में एक लाख रुपए का इजाफा किया है। बता दें कि पहले HPBOCWB चेयरमैन को अब 30 हजार रुपये सैलरी मिलती थी। लेकिन अब यह बढ़कर 1.30 लाख रुपये हो गई है। वहीं, भाजपा और विपक्षी दलों ने इसका विरोध भी किया है।