Himachal Cloudburst : हिमाचल प्रदेश में 3 जगह बादल फटने और भारी बारिश से तबाही हुई है। कुल्लू, मंडी और रामपुर में बारिश से भारी के चलते कई घर बह गए। कई लोग लापता है। उनकी तलाश की जा रही है। वहीं, रामपुर के समेज खड्ड में बादल फटने के बाद समेज गांव के कई घर बह गए। 35 लोग लापता हैं। यही नहीं जलस्तर बढ़ने से मलाणा में पावर प्रोजेक्ट 1 का डैम टूट गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंडी में एक शव मिला है। 35 लोगों को बचाया गया है। बादल फटने की घटना के बाद मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान आज बंद कर दिए गए हैं। मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया है।
इसे भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश : शिमला के जुब्बल में बस खाई में गिरी, चार लोगों की मौत
जेपी नड्डा ने की सीएम सुक्खू से बात
वहीं, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादल फटने से भारी नुकसान और जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर जानकारी ली और केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जेपी नड्डा ने पूर्व सीएम और एलओपी जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से भी बात की और सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में जुटने का निर्देश दिया।