बीकानेर पहुंची जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में चाकूबाजी की वारदात से सनसनी फैल गई. ट्रेन के कोच अटेंडेंट के ग्रुप ने एक आर्मी के जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान (army soldier attacked with knife) गुजरात के रहने वाले सेना के जवान जिगर कुमार के रूप में हुई है. वो फिरोजाबाद से जम्मूतवी ट्रेन में सवार होकर बीकानेर आ रहे थे. इसी दौरान कोच में विवाद हो गया, जिसके बाद कोच अटेंडेंट्स ने जवान पर चाकू से वार कर दिया.
यह वारदात लूणकरणसर और बीकानेर के बीच चलती ट्रेन में हुई. चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल जवान को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.
जीआरपी सीआई आनंद गिला ने बताया कि घटना के सिलसिले में आरोपी कोच अटेंडेंट्स को निगरानी में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं आरपीएफ थानाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस में सवार यह जवान फिरोजपुर से रवाना हुआ था और उसे साबरमती जाना था. रास्ते में लूणकरणसर और बीकानेर के बीच कुछ युवकों से झगड़ा हो गया, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
army soldier attacked with knife – हमलावरों ने जिगर कुमार पर चाकू से वार किए, जिससे उसका काफी खून बह गया. उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.


