लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच हरियाणा में आपात हालात में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में शुरू हुई मीटिंग में आबकारी एवं कराधान विभाग की एक्साइज पॉलिसी पर मुहर लग सकती है।
इसे भी पढ़ें – जेजेपी और कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में- मनोहर लाल
फ्लोर टेस्ट पर भी फैसला ले सकते हैं सीएम
बता दें कि कोविड-198 के समय से हरियाणा की एक्साइज पॉल सी 31 मार्च के बाद लाने की प्रथा चल रही है। इतना ही नहीं सरकार को समर्थन दे रहे 3 निर्दलीय विधायकों की ओर से समर्थन वापस लिए जाने के बाद विपक्ष की ओर से की जा रही फ्लोर टेस्ट की मांग पर भी मुख्यमंत्री नायब सैनी फैसला ले सकते हैं, क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि वह अल्पमत के आरोपों के साथ लोकसभा चुनाव का सामना करें।