हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों पर है। जिला की पटौदी, बादशाहपुर, गुड़गांव और सोहना विधानसभा सीट पर पांच अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए पांच सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। जो कि 12 सितंबर तक जारी रहेगी। तो वहीं विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी निशांत कुमार यादव के नेतृत्व में आदर्श आचार संहिता की पालना पर निगरानी रखी जा रही है। जिसके लिए जिला में एसएसटी, वीएसटी और सक्षम अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इसे भी पढ़ें – पंजाब विधानसभा के लिए आज कूच करेंगे किसान, सीएम मान को देगें मांग पत्र
900 अधिकारियों और कर्मचारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग
बता दें कि 14 और 15 सितंबर को गुरूग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार और सोहना के एसडीएम होशियार सिंह पीओ और एपीओ को चुनाव की ट्रेनिंग देंगे। इस ट्रेनिंग में बताया जाएगा कि बूथ पर मतदान की प्रक्रिया को किस प्रकार से पूरा करना है और वोटिंग समाप्त हो जाने के बाद ईवीएम मशीनों को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में जमा करवाना है। जानकारी के अनुसार इन दोनों दिन एक शिफ्ट में 900 अधिकारियों और कर्मचारियों को पीओ, एपीओ की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्रकार से कुल 3600 कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा