Haryana CM Ayodhya Visit : हरियाणा के सीएम नायब सैनी कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या राम मंदिर के लिए रवाना हो गए हैं। वे रामलला के दर्शन कर प्रेदश की तरक्की के लिए कामना करेंगें। बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल ने पहले फरवरी और फिर मार्च में रामलला के दर्शन का प्लान बनाया था। लेकिन दोनों बार किसी कारणवश प्लान को रद्द करना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें – Haryana News : साइबर ठगो की खैर नहीं, DGP ने जारी किए ये सख्त आदेश
“प्रदेश के विकास की करेंगे कामना”
वहीं, रामलला के दर्शन के लिए रवाना होने से पहले सीएम सैनी ने कहा कि आज हमारे मंत्रिमंडल के सभी मंत्री भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में खुशहाली हो प्रदेश विकास में आगे बढ़े ऐसी कामना हम भगवान से करते हैं। आज हमें भगवान राम का दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर, 13 मंत्री, 19 विधायक मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें – गुरुग्राम में फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, दो लोगों की मौत
श्रद्धालु भी कर रहे रामलला के दर्शन
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत प्रदेश के श्रद्धालु विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या जा चुके हैं, वहीं सीएम सैनी भी कई शहरों से बसों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना कर चुके हैं। इन बसों में 60 वर्ष से अधिक आयु तथा एक लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय वाले श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है।