सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों को सम्मान देने के लिए उनके नाम पर राज्य के कई स्कूलों का नाम रखा है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि आने वाली पीढ़ियों को इन महान लोगों के बारे में अवगत करवाया जा सके।
इसे भी पढ़ें – जालंधर उपचुनाव : मोहिंदर भगत की जीत पर AAP ने किया जनता का धन्यावाद, कहा- सीएम के कार्यों पर जनता ने लगाई मोहर
सात स्कूलों के नाम बदले गए
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों के नाम यथावत रखने का फैसला किया था, जिसके मुताबिक अब 7 सरकारी स्कूलों के नाम बदल दिए गए हैं।
बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की इच्छानुसार सरकारी स्कूलों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों के नाम पर रखे जा रहे हैं ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां भी इन शख्सियतों के बलिदान से अवगत हो सकें।