हमीरपुर : हमीरपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Hamirpur Assembly By Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आशीष शर्मा ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले, भाजपा नेताओं ने एक रैली कर अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया। शर्मा उन तीन निर्दलीय विधायकों में से एक हैं जिन्होंने 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था। बाद में तीनों ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा का दामन थाम लिया था।
इसे भी पढ़ें – तापमान के रिकॉर्ड टूटे, मैदानी इलाकों से भी गर्म हिमाचल का यह शहर
राज्य की तीन विधानसभा सीटों हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा में 10 जुलाई को उपचुनाव के तहत मतदान होने हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले, शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ गसोता में एक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि उनकी जीत निश्चित है क्योंकि उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे। बाद में, भाजपा ने एक रैली में एकजुटता का प्रदर्शन किया जिसमें राज्य और जिला स्तर के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
इसे भी पढ़ें – आचार संहिता हट गई है, अब विकास के कार्य शुरू करवाये सरकार : जयराम ठाकुर
Hamirpur Assembly By Election – रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस नीत राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए इसे केवल ‘मित्रों की सरकार’ करार दिया। बिंदल ने कहा, एक तरफ,मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर्ज की देनदारी के बारे में रोते हैं और दूसरी तरफ दोस्तों के लिए उदारता से पैसा खर्च करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दर्जनों दोस्तों ने चुनाव लड़े बिना कैबिनेट रैंक हासिल कर लिया है और वे सरकारी खजाने पर बोझ बन गए हैं।