नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने एक और घोषणा जनता के सामने रखी है। इसके मुताबिक, आम आदमी पार्टी सरकार बनने के बाद दिल्ली के सभी (Government Will Fund The RWA) आरडब्ल्यूए में सुरक्षा गार्ड की तैनाती के लिए फंड मुहैया कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ केजरीवाल की टिप्पणी पर बवाल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में दिल्लीवासियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हमारी सरकार बनने पर दिल्ली की सभी आरडब्ल्यूए को सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के लिए सरकारी फंड दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने और खासकर अमित शाह जी ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बनाकर रख दिया है। इतने ज्यादा अपराध हो रहे हैं। खुलेआम चोरियां हो रही हैं। डकैती हो रही है। महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह गैंगवॉर हो रही है। लोग बहुत ज्यादा डरे हुए हैं। लोग अपने आप को बहुत ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – स्वाति मालीवाल ने किया बवाना विधानसभा क्षेत्र का दौरा, कहा- इलाके में नरक जैसे हालात
Government Will Fund The RWA – आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो जितनी भी आरडब्ल्यूए हैं, उनको अपने-अपने इलाके में सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से उचित राशि दी जाएगी। इसके कुछ मापदंड बना लेंगे कि किस आरडब्ल्यूए को कितने सिक्योरिटी गार्ड का पैसा देना है। यह एरिया के हिसाब से होगा या नंबर ऑफ फैमिलीज के हिसाब से होगा। सरकार बनने के बाद लोगों को अपने-अपने इलाके के अंदर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स नियुक्त करने के लिए एक मापदंड बना लेंगे, ताकि, वह सिक्योरिटी गार्ड्स लोगों को बेसिक सुरक्षा प्रदान कर सकें।