भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है. टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है और इस सीरीज से पहले ही लगातार भारतीय टीम के प्रैक्टिस कैंप से बड़ी खबरें आ रही हैं. खबर है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने विकेटकीपर और भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत को बैटिंग करने से रोक दिया. सवाल ये (big news from England) है कि आखिर हेड कोच ने ऐसा क्यों किया? आमतौर पर गौतम गंभीर ऐसा नहीं करते लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो पंत को बीच में रोका गया?
गंभीर ने पंत को बैटिंग से रोका
बेकनहैम में टीम इंडिया का प्रैक्टिस कैंप लगा हुआ है जहां रविवार को ऋषभ पंत ने जमकर प्रैक्टिस की. रेवस्पोर्ट्स के मुताबिक पंत ने सबसे पहले थ्रो डाउन से बैटिंग की शुरुआत की, वहां उन्होंने अपनी लय और फुटवर्क पर काम किया. इसके बाद उन्होंने कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा का सामना किया. इसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज का सामना किया. पंत लय में नजर आ रहे थे लेकिन फिर हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें बैटिंग से रोक दिया. गौतम गंभीर उनके पास गए और कुछ देर तक उनसे बातचीत की. आमतौर पर गौतम गंभीर किसी बल्लेबाज को बैटिंग के बीच में नहीं रोकते हैं लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा किया.
पंत के बाएं हाथ पर लगी गेंद
हालांकि इसी प्रैक्टिस के दौरान एक गेंद पंत के बाएं हाथ पर लग गई. पंत नेट्स से बाहर आ गए और फिर टीम डॉक्टर ने उनके हाथ में आइस पैक लगाया. इसके बाद पंत के हाथ में पट्टी बांधी गई और वो एक (big news from England) घंटे तक आराम करते नजर आए. हालांकि बाद में पंत ने बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं. टीम डॉक्टर ने भी बताया कि पंत को कोई बड़ी चोट नहीं लगी है. बता दें पंत इंग्लैंड दौरे पर भारत के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया हुआ है. अब देखना ये है कि वो इस बार क्या कमाल करते हैं?