मुंबई : मुंबई में मंगलवार को होने वाले गणेश विसर्जन के लिए पुलिस और परिवहन विभाग पूरी तरह से तैयार है। शहर में गणपति मंडलों से विसर्जन स्थल तक सुरक्षा को मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर (Ganesh Visarjan 2024) पुलिस बल तैनात किया गया है।
इसे भी पढ़ें – केवल ‘मुरली’ से काम नहीं चलेगा, सुरक्षा के लिए ‘सुदर्शन’ भी जरूरी : सीएम योगी
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने सोमवार को बताया कि गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी, मढ़ और अन्य चौपाटी पर तैयारियां की गई हैं। इन गणेश विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए 9 अपर पुलिस आयुक्त, 40 डीसीपी, 56 एसीपी रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं। इनके सहयोग के लिए 20 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए 10,000 एसआरपीएफ जवानों को भी तैनात किया गया है। मुंबई में विसर्जन स्थलों पर मुंबई नगर निगम ने भी बेहतर तैयारी की है। गणेश विसर्जन के मद्देनजर परिवहन विभाग के 2500 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किये गए हैं।
इसे भी पढ़ें – वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC को ईमेल के जरिए मिले 84 लाख सुझाव, सुझाव देने की आखिरी तारीख थी 16 सितंबर
Ganesh Visarjan 2024 – सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि महिला सुरक्षा मुंबई पुलिस के लिए प्राथमिकता है। फिलहाल हमने अंडर कवर पुलिस, कंट्रोल रूम और निर्भया स्क्वाड के जरिए इसकी व्यवस्था की है। चौधरी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर मुंबई नगर निगम और एलएनटी के माध्यम से कुछ स्थानों पर कैमरे लगाए हैं और उसी के अनुसार निगरानी की जाएगी। 20,500 पुलिस कांस्टेबल और कई अधिकारी तैनात रहेंगे। चौधरी ने भी अपील की कि भीड़ होगी इसलिए अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।