चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व कांग्रेस विधायक ललित नागर पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर बृहस्पतिवार को रो पड़े और कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन उनकी ‘‘पीठ में छुरा घोंपा
गया।’’ फरीदाबाद के तिगांव में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए नागर ने कहा, ‘मैंने आप सभी को यह सोचकर आज आमंत्रित किया था कि मैं हवन करूंगा और फिर कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करूंगा। लेकिन हमारे कुछ दुश्मनों ने साजिश रची और (Former Congress MLA Started Crying) मेरी राजनीतिक हत्या करने का प्रयास किया।’
इसे भी पढ़ें – हरियाणा चुनाव : कांग्रेस से गठबंधन खत्म, AAP ने सभी 90 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
नागर तिगांव विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट से नए चेहरे रोहित नागर को मैदान में उतारा है।कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर शारदा राठौर और जितेन्द्र कुमार भारद्वाज ने भी नाराजगी व्यक्त की है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी की तरह कांग्रेस भी टिकट नहीं दिए जाने पर कुछ नेताओं की नाराजगी का सामना कर रही है।
इसे भी पढ़ें – हरियाणा चुनाव : पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह और भाजपा नेता मुकेश शर्मा ने नामांकन दाखिल किए
Former Congress MLA Started Crying – ललित नागर ने अपने समर्थकों से कहा कि उन्हें टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन ‘कुछ षड्यंत्रकारियों ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा।’ कांग्रेस द्वारा तिगांव से रोहित नागर को चुनाव लड़ाने पर पूर्व विधायक ने कहा, ‘अगर मेरी पार्टी ने कोई मजबूत उम्मीदवार उतारा होता तो मैं समझ सकता था, लेकिन ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया गया है जिन्हें लोग जानते तक नहीं हैं।’