Advertisement

Hero Pleasure Plus: पहली बार 110cc स्कूटर में मिलेगा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर

0
18
  • डिस्प्ले में ट्रिप मीटर देखने को मिलेगा

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में दोपहिया हीरो मोटोकॉर्प अब कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई Xpulse 200 4V को टीज किया है।

वही अब अपने अपकमिंग Pleasure Plus स्कूटर का एक नया टीज़र क्लिप जारी किया है। जिसमें एक प्रमुख अपडेट में इसका नया ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल किया गया है। स्कूटर में एक मेन स्पीडोमीटर भी है, जो एनालॉग है।

इसमें कई तरीके के फीचर को शामिल किया गया है एक डिजिटल डिस्प्ले है जिसमें इनकमिंग कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट और फोन की बैटरी स्थिति जैसी सभी सूचनाएं मिलेंगी। वहीं डिस्प्ले में फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर भी देखने को मिलेगा।

टीजर में क्रोम एक्सेंट के साथ एक नया यैला शेड, एच-आकार के डीआरएल के साथ ही नई एलईडी हेडलाइट और प्लेजर प्लस प्लेटिनम वर्जन के समान एक पिलर बैकरेस्ट शामिल है।

हालाँकि, इन फीचर्स के साथ नेविगेशन सेटअप कहीं ना कहीं चूक रहा है। स्कूटर में 110cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ ही ट्रांसमिशन में CVT गियरबॉक्स शामिल होगा।