धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नयापारा वार्ड में चाकू बाजी की घटना घटित हुई थी। जहां पर 6 से 7 लोगों के द्वारा (17 time knife on a young man in Dhamtari) आपसी रंजिश के चलते एक 27 वर्षीय युवक पर 17 बार चाकू गोपकर दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं घायल राजकुमार यादव के पेट व सीना और हाथ में गंभीर चोट आई थी.. जिसे लोगों की मदद से तत्काल धमतरी के जिला अस्पताल में घायल अवस्था में लाया गया था।
जहां से गंभीर स्थिति में युवक को रायपुर रैफर किया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 6 से 7 लोगों का नाम सामने आया था। जिसकी पुलिस पताशाजी कर रही थी….. वहीं प्रार्थी ललित मिश्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुख्य आरोपी गिन्नी सरदार को हिरासत में ले लिया था। जिस से कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर पांच लोगों के नाम सामने आए….इसके साथ ही आज पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है….जिसमें से दो आरोपी नाबालिक बताएं जा रहे हैं, नाबालिक आरोपियों को जिला किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में पेश किया जा रहा है… और आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है… और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
17 time knife on a young man in Dhamtari – पकड़े गए आरोपियों के नाम राजवीर सिंह मेहरा, उम्र 19 वर्ष, रिसाई पारा धमतरी निवासी, दूसरे आरोपी का नाम जागेश उर्फ जग्गू यादव, उम्र 25 वर्ष,नयापारा धमतरी निवासी, वही तीसरे आरोपी का नाम राजेश यादव, उम्र 48 वर्ष,नयापारा वार्ड धमतरी निवासी बताया जा रहा है।