आईपीएल 2025 सीजन दोबारा शुरू हो रहा है और पहला ही मैच बहुत खास होने जा रहा है. प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच चुकी रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना (first virat kohli broke heart) डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होने जा रहा है. केकेआर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. मगर ये मैच विराट कोहली की वजह से ज्यादा खास बन गया है, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर अपने फैंस का दिल तोड़ दिया. मगर सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि उनके फैंस को फिर एक बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है.
कोहली को विदाई देने की तैयारी
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण बीसीसीआई ने 9 नवंबर को आईपीएल 2025 सीजन को बीच में ही रोक दिया था. इसके 3 दिन बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबके होश उड़ा दिए थे. किसी को भी इस पर यकीन नहीं हो रहा था. कोहली के फैंस के लिए तो ये किसी बुरे सपने से कम नहीं था क्योंकि वो न सिर्फ उन्हें कुछ और वक्त खेलते हुए देखना चाहते थे, बल्कि मैदान से ही उनकी विदाई देखना चाहते थे.
first virat kohli broke heart – कोहली को ऐसी विदाई तो नहीं मिली लेकिन उनके फैंस ने जरूर अपने अंदाज में उन्हें विदाई देने का फैसला किया. आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने पर पहला ही मैच बेंगुलरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तय हुआ और इसे देखते हुए RCB और कोहली के फैंस ने इसे खास बनाने का फैसला किया. एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मुहिम शुरू हुई कि फैंस स्टेडियम में कोहली की 18 नंबर वाली टेस्ट जर्सी पहनकर या सफेद कपड़ों में पहुंचे, ताकि वो मैदान से कोहली को टेस्ट से विदाई का एहसास दिला सकें.