गाजियाबाद : अभयखंड स्थित बीकानेर स्वीट्स की दुकान से खरीदे समोसे में मेंढक की टांग निकलने पर युवक ने एफआईआर दर्ज कराई है। सूचना पर पहुंची खाद्य स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिठाई की (FIR Against Bikaner Sweets) दुकान से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
इसे भी पढ़ें – कर्मचारी के रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, भोजनालय का मालिक गिरफ्तार
अमन शर्मा पुत्र विनोद शर्मा न्यायखंड में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को वह अपने साथियों के साथ अभयखंड स्थित बीकानेर स्वीटस की दुकान पर समोसे लेने गए थे। वह समोसे लेकर घर चले गए। उन्होंने देखा कि समोसे में कुछ है। कुछ ही देर बाद वह दुकान पर वापस लौटे। पुलिस के मुताबिक अमन ने इस दौरान समोसे में मेंढक की टांग निकलने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
इसे भी पढ़ें – नाबालिग लड़की से बंधुआ मजदूरी कराने के आरोप में सपा विधायक को नोटिस
FIR Against Bikaner Sweets – पीड़ित ने दुकानदार को बताया कि उसने इसी पूरी वीडियो बना ली है। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसकी सूचना खाद्य स्वास्थ्य विभाग को दी गई। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और नमूने लिए। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।