देवरिया : भारतीय जनता पार्टी पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि सातवें चरण के मतदान के (Election Against false Guarantees) आते-आते जनता का गुस्सा झूठी गारंटी देते वालों के खिलाफ सातवें आसमान पर है और जनता खुद ही इनके खिलाफ चुनाव लड़ रही है।
इसे भी पढ़ें – पिछले 10 सालों में हुए काम की वजह से हुआ 400 पार – सीएम योगी आदित्यनाथ
बासगांव लोकसभा क्षेत्र के बरांव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी के साथ संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि एक तरफ वह लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं, संविधान के भक्षक लोग हैं और दूसरी तरफ समाजवादी व इंडिया गठबंधन के लोग हैं, जो संविधान को बचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगारी दी, महंगाई दी और अन्याय दिया। कोई वर्ग नहीं बचा जिसे भाजपा सरकार ने अपमानित न किया हो। इन लोगों के साथ भाजपा सरकार जितना भेदभाव और अन्याय कर सकती थी, उसने किया है।
इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश : सपा नेता और पूर्व मंत्री नारद राय ने भाजपा में जाने के दिये संकेत
Election Against false Guarantees – अखिलेश यादव ने दावा किया कि देश की जनता भाजपा के झूठे वादों से पार पाना चाहती है। जिसका नतीजा है, जब सातवें चरण में मतदान होगा तो जनता का गुस्सा भाजपा के खिलाफ सातवें आसमान पर दिखाई देगा। इसी डर से भाजपा 400 पार का नारा भूल गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव अंतिम चरण की ओर आगे बढ़ रहा है प्रधानमंत्री व भाजपा के नेता मंच से नफरती तथा मजहबी बातें कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।