उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के एक मदरसे में एक मौलवी ने बच्चे के साथ दुष्कर्म किया. ये मामला नौबस्ता बड़ा गोदान स्थित मदरसा दारुल उलूम से (दोस्त मोहम्मद मदरसा) से सामने आया है. रात में पढ़ाई करने के बाद जब बच्चा खाना खाकर दोस्तों के साथ हॉस्टल के कमरे में सो गया था. तभी (dirty act with student) रात में लगभग 11:00 बजे मौलवी आया और बच्चे को जगा कर अपने कमरे में ले गया. अपने बिस्तर पर लैटाकर उसने बच्चे के साथ गंदी हरकत की.

इसे भी पढ़ें – ‘एक होंठ कटा था…’ नवजात बच्ची को गड्ढे में फेंक गईं दादी-नानी, कैसे बची जान?

मड़ियांव स्थित नौबस्ता बड़ा खदान स्थित मदरसा दारुल उलूम में हाफिज ए कुरान की तालीम लेने वाले 14 साल के बच्चे के साथ मौलवी ने यौन शोषण किया. इस बारे में बच्चे ने अपने परिवार को बताया. 15 मई की रात में मौलवी उसे हॉस्टल से अपने कमरे में ले गया और उसके बाद उसके साथ यौन शोषण किया. इससे पहले भी कई बार बच्चों के साथ मौलवी गंदी हरकत कर चुका था.

इसे भी पढ़ें – गए थे भिखारी बच्चों को रेस्क्यू करने, बच्चा चोर बताकर लोगों ने कर दी पिटाई

dirty act with student – बच्चों ने जब मौलवी की शिकायत अपने परिवार से की तो बच्चों के परिवार वाले शिकायत करने के लिए मदरसे पहुंचे. लेकिन वहां उल्टा मौलवी ने बच्चों के परिजन को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की. उसने डंडे और रोड से इस कदर परिजनों को मारा की उनके सिर तक फाड़ दिए. इसकी जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया.

Share.
Exit mobile version