नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट की दाबेदारी भी (Difficult For Shailaja To Get Ticket) अब सामने आने लगी है। ऐसे में पार्टी की गाइडलाइन भी कुछ नेताओं के मंसूबों पर पानी फेरते दिख रही है। दरअसल कांग्रेस सांसदों को लेकर पार्टी ने साफ कर दिया है कि किसी भी सांसद को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिलने वाली है। इसके बाद से ही कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला की चर्चा आम हो गई हैं। इन दोनों सांसदों द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की गई थी। कहा जा रहा है कि हुड्डा के खिलाफ शैलजा ने दाबेदारी पेश की अब उन्हें टिकट भी मिलना मुश्किल है।
इसे भी पढ़ें – चुनाव आयोग ने भाजपा को भेजा कारण बताओ नोटिस, चुनाव प्रचार से जुड़ा है मामल
यहां यह बतलाते चलें कि यह सब बातें ऐसे समय पर की जा रही हैं, जबकि भाजपा कांग्रेस नेताओं में गुटबाजी के आरोप लगा रही है और बताया जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस में वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा को लेकर गुटबाजी उभरकर सामने आ गई है। हद यह रही कि दोनों ही नेता अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम और घोषणाएं करते नजर आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें – मोदी भक्त रॉकी मित्तल ने थामा कांग्रेस का हाथ, गाना गाकर राहुल गांधी से मांगी माफी
Difficult For Shailaja To Get Ticket – इस मामले में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया का कहना था कि पार्टी के किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए 2500 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इनमें से अनेक के साक्षात्कार भी हो चुके हैं। हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 01 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना चार अक्टूबर को की जाएगी।