Delhi Water Crisis : राजधानी दिल्ली में जहां एक ओर जल संकट से जुझ रहें हैं। वहीं, दूसरी और इस पर सियासी घमासान भी जारी है। जहां दिल्ली की जल मंत्री आतिशी हरियाणा से पूरे पानी की मांग को लेकर अनशन पर बैठ गई हैं। तो वहीं, भाजपा दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।
इसे भी पढ़ें – बारिश की बूंदों से भीगा दिल्ली-एनसीआर, चढ़ते पारे पर लगा ब्रेक
भाजपा का जल संकट को लेकर प्रदर्शन
इसी कड़ी में जल संकट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल करना पड़ा।
वहीं, आप नेता आतिशी पानी की जंग के लिए अन्न त्याग कर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गई हैं। उन्होंने कहा कि वह अनशन में केवल पानी ही पिएंगी। उन्होंने कहा कि वह जब तक दिल्ली को अतिरिक्त पानी नहीं मिलता, तब तक ये अनिश्चितकालीन अनशन चलता रहेगा।