दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ACB ने एक बार फिर समन जारी किया है. इस बार उन्हें 20 जून को पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले सिसोदिया को 9 जून को पेश होना था. हालांकि (Delhi classroom scam) उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला दिया था, जिसके कारण वे पेश नहीं हुए थे. उनके वकील ने इस संबंध में एसीबी को औपचारिक जवाब भी भेजा था.
Delhi classroom scam – मनीष सिसोदिया से ACB दिल्ली क्लासरूम घोटाले मामले पूछताछ करना चाहती है. आरोप है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12748 क्लास रूम बनाने में 2000 करोड़ का घोटाला किया गया था. इससे पहले ही टीम पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ कर चुकी है. मार्च 2025 में उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी के बाद ACB ने 30 अप्रैल 2025 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी.