भोपाल : बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के खिलाफ उपजे विद्रोह के बीच मध्यप्रदेश में भी सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह का विवादित बयान (Controversial Statement Of Congress Leader) सामने आया है। उन्होंने कहा कि छह महीने पहले श्रीलंका की जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी। फिर बांग्लादेश में यही हुआ। अब भारत का नंबर है। पूर्व मंत्री के इस बयान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो इंदौर में मंगलवार को हुए कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का है, जाे बुधवार काे वायरल हाे रहा है।
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद हताश हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए : विजयवर्गीय
वीडियो में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कह रहे है कि ‘ दो दिन से टीवी पर आप देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों के चलते, बांग्लादेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से कल प्रधानमंत्री आवास में घुस गई, राष्ट्रपति भवन में घुस गई। याद रखना नरेंद्र मोदीजी एक दिन जनता जो सड़क पर हिलोरा ले रही है, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों से तुम्हारे
प्रधानमंत्री निवास में घुस जाएगी, कब्जा कर लेगी। पहले श्रीलंका में हुआ जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी आज बांग्लादेश में घुसी अब अगला नंबर भारत का है।’
इसे भी पढ़ें – नौ बच्चों की मौत के बाद सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, सागर के डीएम-एसपी को हटाया
Controversial Statement Of Congress Leader – बता दें कि इंदौर नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को निगम के बाहर जंगी प्रदर्शन किया था।जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने यह बयान दिया है।इस दौरान मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।