मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नगर क्षेत्र में एक युवक के अपहरण और हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मृतक की पहचान लालू अर्जुन यादव के रूप में हुई है, जिसका (come lets talk) शव बिल्किसगंज इलाके में एक बॉक्स में छिपाकर फेंका गया था. मृतक की बहन का आरोप है कि बात करने के लिए मिलने बुलाया और मार दिया.

जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले लालू यादव अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने कमला नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस बीच पुलिस जांच में जुटी थी. जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसमें तीन युवक एक संदिग्ध बॉक्स ले जाते दिखाई दे रहे हैं. इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया.

इसे भी पढ़ें – लव जिहादी मोहसिन के खिलाफ 2 और मामले दर्ज, शूटिंग के नाम पर लड़कियों को बनाया शिकार

माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते लालू की हत्या की गई है. अपहरण के दिन से ही शुभम नामक युवक और उसके दो साथी भी गायब हैं, जिन पर शक गहराया है. घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए परिजनों ने कमला नगर थाने के बाहर सड़क पर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया. उन्होंने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

come lets talk – मृतक की बहन का आरोप है कि रक्षा से मेरे भाई का अफेयर था. कैफे में बात करने के बहाने से बुलाकर रक्षा उसकी मां और भाई ने उसके भाई को मार दिया. उनके पास प्रमाण भी है. पुलिस से शिकायत भी की लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

Share.
Exit mobile version