आम आदमी पार्टी नेता जरनैल सिंह ने दिल्ली बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बीते दिन का एक वीडियो है. मुख्यमंत्री ने हमारे बहुत पवित्र धार्मिक स्थान श्री करतारपुर साहिब को संबोधित किया, उसमें अपमान झलकता है. सिख समाज के दिल में इस तरीके की शब्दावली के बाद गहरी ठेस पहुंची है. करतारपुर (Jarnail Singh on Rekha Gupta) साहिब का इतिहास बहुत महान है. गुरु नानक साहब ने बहुत लंबा अरसा अपने जीवन का वहां बिताया है.
Jarnail Singh on Rekha Gupta – जरनैल सिंह ने कहा कि सिखों के दिल में उस स्थल का बड़ा रुतबा है. मुख्यमंत्री को सिख इतिहास की जानकारी नहीं है. धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी नहीं है. पंजाब के बारे में जानकारी नहीं है. दिल्ली में आप लंबे समय से रह रहे हैं. दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि सिखों के धार्मिक स्थल को किस तरह से संबोधित किया जाता है. कोई बंगला साहिब जाता है तो गुरुद्वारा बंगला साहिब बोलते हैं. इससे आपकी श्रद्धा और मानसिकता झलकती है.