उदयपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा से प्रेरणा लेते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में पीएम-किसान योजना के लाभान्वित करीब 65 लाख से अधिक किसानों को (CM Kisan Samman Nidhi) सीएम किसान निधि के रूप में प्रतिवर्ष 2 हजार रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने की बजट घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें – राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा, जाने क्या रहा कारण ?
CM Kisan Samman Nidhi – मुख्यमंत्री ने CM किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ गत रविवार को टोंक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने प्रदेश के 65 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए एक-एक हजार रुपये की पहली किश्त स्थानान्तरण की। सीएम किसान सम्मान योजना के जरिए प्रदेश के किसानों को राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष तीन किस्तों के जरिए 2 हजार रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्राप्त होगी जिसमें पहली किश्त में एक हजार तथा दूसरी एवं तीसरी किश्त में पांच-पांच सौ रुपये किसानों को सीधे बैंक खातों में प्राप्त होंगे।
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने हिन्दुओं को हिंसक,असत्यवादी एवं नफरतवादी की संज्ञा देकर किया अपमान : भजनलाल
किसान सम्मान निधि योजना के तहत उदयपुर जिले की झाडोल तहसील में सर्वाधिक 44 हजार 343 काश्तकार लाभान्वित हो रहे है। इसी प्रकार मावली में 41 हजार 719, गिर्वा में 37 हजार 113, गोगुन्दा में 33 हजार 616, वल्लभनगर में 33 हजार 468, खैरवाड़ा में 19 हजार 863, कोटडा में 17 हजार 192, ऋषभदेव में 16 हजार 660, भींडर में 2 हजार 366, कानोड़ में 2 हजार 158, कुराबड़ में 2 हजार 16, बड़गांव में 1 हजार 139 तथा नयागांव तहसील में 480 किसानों को योजना के तहत लाभ मिल रहा है। इस प्रकार जिले में कुल 2 लाख 52 हजार 153 काश्तकार किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वित हो रहे है।