इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज की गिरफ्तारी के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन सुपारी किलर्स को (kill Raja) भी अरेस्ट कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मेघालय के शिलॉन्ग में पहाड़ चढ़ते-चढ़ते सुपारी किलर्स थक गए थे. उन्होंने साफ मना कर दिया था कि वो राजा की हत्या नहीं करेंगे. लेकिन सोनम ने उनको पैसों का लालच दिया.
इसे भी पढ़ें – राजा रघुवंशी की हत्या के ये 5 गुनहगार, कैसे 3 राज्यों की पुलिस को 17 दिन तक छकाते रहे?
kill Raja – पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 23 मई को फोटोशूट के बहाने सोनम राजा को सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गई. वह खुद पीछे रुक गई और तीनों सुपारी किलर्स राजा की ओर आगे बढ़े. जैसे ही जगह खाली मिली, सोनम ने चिल्लाकर कहा मार दो इसे. इसके बाद आरोपी विशाल चौहान ने राजा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया. साथ चल रहा एक और आरोपी आकाश राजपूत दूर से बाइक पर निगरानी करता रहा.