बरनाला : सी.आई.ए. स्टाफ बरनाला को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने एक पुराने मामले में फरार चल रहे खतरनाक गैंगस्टर परविंदर सिंह उर्फ टाइगर को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला बरनाला के एस.एस.पी. मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि बरनाला पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में फरार (CIA staff caught big gangster) व्यक्तियों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
सीआईए स्टाफ बरनाला पुलिस को मुकदमा नंबर 25 दिनांक 10-06-2021 को अ/ध 21,22(सी)25,29/61/85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत पुलिस थाना महल कलां में दर्ज मामले में परविंदर सिंह उर्फ टाइगर की तलाश थी। इस मामले में पहले भी अमृतपाल सिंह, इकबाल सिंह उर्फ बब्बू, विजय उर्फ सोनी, चंद सिंह उर्फ गोलू और विशेष कुमार उर्फ विशेष समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके पास से 850 ग्राम नशीला चिट्टा पाउडर, 825 नशीली गोलियां और 55 हजार रुपये की ड्रग मनी के साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए थे। इसी मामले में अर्शदीप सिंह उर्फ अरसी, गुरदीप सिंह उर्फ माना और राजन सिंह उर्फ सोहन सिंह उर्फ जोरू भी शामिल हैं।
CIA staff caught big gangster – परविंदर सिंह उर्फ टाइगर, जो कि पत्ती सहजरारे की चौहला साहिब, जिला तरनतारन का निवासी है, लंबे समय से फरार चल रहा था। सीआईए स्टाफ बरनाला की टीम ने अपनी गुप्त सूचना के आधार पर उसे 14 जून, 2025 को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान यह सामने आया है कि आरोपी परविंदर सिंह उर्फ टाइगर एक बहुत ही खतरनाक गैंगस्टर है। उस पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में लूटपाट, हत्या के प्रयास, हत्या और लड़ाई-झगड़े सहित 15 से अधिक मामले दर्ज हैं।