उत्तराखंड के हर्षिल में पीएम मोदी ने गंगा मैया और भारत माता की जय के साथ संबोधन शुरू किया. पीएम मोदी ने कहा कि आपसे मिलकर धन्य हो गया हूं. जनसभा को संबोधित करते हुए (choose Uttarakhand for films and destination wedding) पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की ये भूमि, हमारी देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से भरी हुई है. चारों धामों और अनंत तीर्थों से धन्य, जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन स्थल पर आकर मुझे अच्छा लग रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन ऑफ नहीं रहेगा, इसलिए लोग फिल्म की शूटिंग और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड को चुनें.
पीएम मोदी ने माणा गांव में कुछ दिन पहले हुई दुर्घटना पर दुख जताया. उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की. संकट की इस घड़ी में देश ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौसला मिला है. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है. उत्तराखंड विकास के नए लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है.
हर सीजन में ऑन सीजन रहेगा
इस राज्य के लिए कई बड़े फैसले हमारी सरकार ने किए हैं. डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हर सीजन में ऑन सीजन उत्तराखंड रहेगा. उन्होंने कहा कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है. मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है. फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड सबसे ज्यादा फेवरेट जगह बन सकती है.
choose Uttarakhand for films and destination wedding – उन्होंने कहा कि देशवासियों को शायद पता होगा कि 1962 में जब चीन ने भारत पर आक्रमण किया, तब हमारे ये दो गांव खाली कर दिए गए थे. उसे लोग भूल गए होंगे, लेकिन हम नहीं भूल सकते हैं. हमने उन दो गांवों को फिर से बसाने का अभियान चलाया है और बहुत बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि अभी कल ही केंद्रीय कैबिनेट ने केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. केदारनाथ रोपवे बनने के बाद जो यात्रा 8 से 9 घंटे में पूरी होती है, अब उसे लगभग 30 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा. इससे बुजुर्गों, बच्चों के लिए केदारनाथ यात्रा और सुगम हो जाएगी. कंटेंट क्रिएटर के बीच कंपटीशन कराए जाने से उत्तराखंड के टूरिज्म का प्रचार-प्रसार तेजी से होगा.