नई दिल्ली : कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में चार जवानों की मौत होने के बाद मंगलवार को केन्द्र सरकार पर निशान साधा और कहा कि सात महीनों में छह आतंकी हमले सरकार के तमाम दावों को ख़ारिज करते हैं तथा ऐसे में सुरक्षा नीति में (Change In Security Strategy) सावधानीपूर्वक बदलाव करने की सख्त जरूरत है।
इसे भी पढ़ें – डोडा में विदेशी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद
Change In Security Strategy – कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि ‘फर्जी विमर्श और लीपा पोती’ करके राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में नहीं डाला जा सकता और सीमा पार आतंकवाद से सामूहिक रूप से लड़ना होगा। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत सेना के चार जवानों की मंगलवार तड़के मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें – अमेरिका में बनी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफलों का इस्तेमाल कर रहे आंतकी
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित सेना के चार बहादुर जवानों की शहादत से बहुत व्यथित हूं। हम अपने उन बहादुरों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने भारत माता की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया।’’