Chandigarh : चंडीगढ़ में एक युवक एक निजी कंपनी के करीब 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद युवक निचे कूदने की धमकी देने लगा। जानकारी के अनुसार युवक पंजाब सीएम से मिलने की मांग कर रहा है। घटना सेक्टर-17 बस स्टैंड के पीछे पार्किंग में लगे टावर की है।
ये भी पढ़ें – Manish Tiwari की बिजली विभाग से मांग, Chandigarh में मिले फ्री बिजली
पंजाब सीएम से मिलने की है मांग
जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति हरियाणा के जिंद का रहने वाला है और पंजाब के सीएम से मिलने की मांग कर रहा है। बताया जा रहा है कि उसका पंजाब के मानसा में जमीन से संबंधित विवाद चल रहा है। इसी बात के चलते पिछले कई महीनों से वह हरियाणा सहित पंजाब पुलिस के थानों में चक्कर लगा चुका है लेकिन उसके कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। बकायदा कुछ दिनों पहले उसके साथ मारपीट भी की गई जिसमें उसके कंधे में फ्रैक्चर आया हुआ है।