बठिंडा: एयरफोर्स स्टेशन भिसियाना बठिंडा में कार्यरत एक नायक द्वारा आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरियाणा के झज्जर जिले के गांव भिडवास निवासी 28 वर्षीय (case filed against senior officials) सोनू यादव ने 20 मई को बठिंडा रेलवे स्टेशन के पास जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिसके बाद उसे मिलिट्री अस्पताल बठिंडा में भर्ती कराया गया, जहां 21 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस दर्दनाक घटना के पीछे की वजह जानकर हर कोई हैरान है। मृतक नायक सोनू यादव ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए एयरफोर्स में तैनात मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।

case filed against senior officials – मृतक के पिता सुरेश कुमार की शिकायत के आधार पर थाना जीआरपी बठिंडा पुलिस ने इन पांचों अधिकारियों चीफ वर्कर्स इंजीनियरिंग विंग (CWE) के एसके पांडे, सहायक सीडब्ल्यूई विकास गांधी, तेजराम मीना, हवलदार राजीव कुमार और हवलदार सतीश कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

क्या था पूरा मामला?

मृतक सोनू यादव, जो CWE भिसियाना में क्लर्क के पद पर तैनात था, अपनी पत्नी और तीन वर्षीय बेटी के साथ MES कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर नंबर 537-5 में रह रहा था। उसके पिता के अनुसार, सोनू रोज शाम को उन्हें वीडियो कॉल कर बात करता था। हाल ही में सोनू ने अपने पिता को बताया था कि क्वार्टर के पड़ोस में रहने वाला सतीश कुमार (निवासी जींद, हरियाणा) उसकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है और उस पर अश्लील इशारे करता है। इस मामले में 16 मई को सोनू और सतीश कुमार के बीच झगड़ा भी हुआ था, जिसकी शिकायत सोनू ने अपने सीनियर अधिकारियों से की थी।

Share.
Exit mobile version