उत्तर प्रदेश के मेरठ में होली के दिन एक स्विफ्ट कार ने तीन लोगों की टक्कर मार दी, जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. स्विफ्ट कार का ड्राइवर लापरवाही से कार (Delhi Dehradun Expressway Accident) चल रहा था. इस दौरान पहले उसने एक साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मार दी और फिर दो युवक को टक्कर मार दी, जो सड़क पार कर रहे थे. टक्कर मारकर कार ड्राइवर भगाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड की साइकिल उसकी कार में फंस गई थी, जिसके बाद लोगों ने उसकी पकड़कर जमकर पिटाई कर दी.
Delhi Dehradun Expressway Accident – दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर मेरठ में परतापुर थाना क्षेत्र में एक स्विफ्ट कार के ड्राइवर ने तीन लोगों की जोरदार टक्कर मार दी. इसमें एक सिक्योरिटी गार्ड ने मौके पर दम ही दम तोड़ दिया. वहीं, दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले की पहचान परतापुर के गांव बराल के रहने वाले हिव्यांशु पाल के तौर पर हुई है, जो दिल्ली-दून एक्सप्रेस-वे स्थित सुशांत सिटी कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था.
कार की टक्कर में गार्ड की मौत
माता-पिता की मौत के बाद हिव्यांशु पर ही घर की जिम्मेदारी थी. हिव्यांशु अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था. इसी दौरान दिल्ली-दून एक्सप्रेस-वे पर हरिद्वार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद वह कई फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिर गया और फिर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, तभी उसने सड़क पार कर रहे दो अन्य युवकों को टक्कर मार दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
ड्राइवर की कार के नीचे मृतक गार्ड की साइकिल फंस गई थी. इसलिए वह ज्यादा दूर नहीं भाग पाया और लोगों ने उसे पकड़ लिया. यहां लोगों ने पकड़कर पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही गार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.