लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दीपावली पर खपने वाले मीठे जहर के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले एक हफ्ते में जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमों ने करीब 3 टन नकली खोये से बनी मिठाई नष्ट की है। इसके आलावा टीम ने 100 से ज्यादा नमूनों सहित दूषित दूध, सड़ा खोया (Campaign Against Sweet Poison Continues) और पनीर बड़ी मात्रा में जब्त कर नष्ट करवाया है।
इसे भी पढ़ें – प्रदेश के विकास की गाथा को बयां कर रहे 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव : योगी
कन्नौज में खाद्य विभाग की छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है। डीएम सुभान्त कुमार शुक्ला के निर्देश पर करीब दो हफ्ते पहले तहसीलवार छापामार टीमों का गठन किया गया था। एसडीएम कि अगुवाई में पुलिस और खाद्य विभाग के अफसरों कि संयुक्त टीम
बनाई गयी थी। पिछले करीब 15 दिनों से संयुक्त टीम खाद्य पदार्थों की दुकानों और कारखानों में जाकर सैंपल ले रही है और गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई भी कर रही है।
इसे भी पढ़ें – दीपोत्सव-2024 : बुधवार को 28 लाख दीपों से जगमग होगी अयोध्या, तैयारी अंतिम चरण में
Campaign Against Sweet Poison Continues – आज सुबह टीम ने तिर्वा तहसील क्षेत्र में अमूल प्लांट के पास स्थित एक दूध कि दुकान में छापा मारा। यहां टीम ने दूध के कई नमूने लिए। जांच के दौरान टीम को यहां करीब ढाई सौ लीटर खराब दूध मिला। बिना देर किए टीम ने सारे दूध को जब्त कर सड़क पर बहा नष्ट कर दिए। दूध बेचने वाले छापेमारी टीम को देखकर पहले ही फरार हो गए, जिसके चलते परिसर को सील कर दिया गया। इसी तरह तड़के सुबह छिबरामऊ के दो मिठाई कारखानों पर छापेमारी की गई। यहां सिंथेटिक कलर डालकर सोहन पापड़ी बनाई जा रही थी।