सात राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे समाप्त होगी।
इसे भी पढ़ें – जालंधर उपचुनाव : निर्दलीय प्रत्याशी अजयवीर वाल्मिकी अपने साथियों सहित AAP में शामिल
इन सीटों पर हो रहा उपचुनाव
पश्चिम बंगाल के रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब के जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश के देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार के रूपौली, तमिलनाडु के विक्रवंडी और मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं।