बीएसएफ ने जिला अमृतसर से 3 ड्रोन और 560 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात के समय, ड्यूटी पर तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने जिला अमृतसर के सीमा क्षेत्र पर एक ड्रोन की गतिविधि को रोका और तुरंत उसकी गतिविधि पर नजर रखी।
इसे भी पढ़ें – राजा वारिंग का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- चुनाव के दौरान कुछ भी कर सकती है भाजपा
एक हेरोइन के पैकेट के साथ ड्रोन बरामद
सैनिकों ने संभावित गिरने वाले क्षेत्र की घेराबंदी की गई और व्यापक तलाशी ली गई। लगभग 03:50 बजे, बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के गांव-रतनखुर्द के एक खेत में संदिग्ध हेरोइन के 560 ग्राम हेरोइन के एक पैकेट के साथ एक छोटा ड्रोन बरामद किया।
बीएसएफ के सैनिकों ने दूसरा ड्रोन जिला अमृतसर के गांव धनोए खुर्द के एक सूखे कुएं से बरामद किया। इससे पहले रविवार की शाम तलाशी अभियान के दौरान, सैनिकों ने जिला अमृतसर के गांव हवेलियां के एक खेत से एक ड्रोन बरामद किया था। बरामद किए गए सभी ड्रोनों की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में की गई है।