उदयपुर : राजस्थान के सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है। बुधवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्होंने उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में अंतिम सांस ली। मीणा को उदयपुर के एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के (BJP MLA Amrit Lal Meena Passes Away) दौरान उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मीना की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
इसे भी पढ़ें – जयपुर के झुंझुनूं में पुलिस ने कांवड़ियों पर बरसाए डंडे, गुस्साए युवाओं ने की तोड़फोड़
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमृतलाल मीणा को श्रृद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “अत्यन्त दुःखद। सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का ह्रदयघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में
स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।”
इसे भी पढ़ें – जल जीवन मिशन घोटाले में संजय बड़ाया गिरफ्तार, मामले में ये चौथी गिरफ्तारी
BJP MLA Amrit Lal Meena Passes Away – भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन पर भाजपा ने दु:ख जताया है। राजस्थान भाजपा ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा- “सलूंबर के विधायक, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमृतलाल मीणा का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवारजनों, इष्ट मित्रों और समर्थकों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे।”अमृतलाल ने जीवन भर संगठन की विचारधारा का प्रचार-प्रसार किया और जनहित के मुद्दे उठाए।