जोधपुर : राजस्थान सरकार में कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है (Bharat Will Again Become A Golden Bird) कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से ‘सोने की चिड़िया’ बनेगा। जोगाराम पटेल ने बुधवार को कहा कि विपक्ष भले ही विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश को कमजोर करने की कोशिश करे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है।
इसे भी पढ़ें – अजमेर दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका मंजूर, अगली सुनवाई 20 दिसंबर को
Bharat Will Again Become A Golden Bird – विपक्ष द्वारा देश के मशहूर उद्योगपतियों पर सवाल उठाने पर कानून मंत्री ने कहा है कि देश विकसित और समृद्ध बन रहा है।विपक्षी पार्टियां, खास तौर पर कांग्रेस, देश को कमजोर करने के लिए विदेशी ताकतों के साथ काम कर रही हैं। कांग्रेस के नेता विदेश में जाकर भारत के खिलाफ और यहां के उद्योगपतियों के बारे में गलत बयान दे रहे हैं। उद्योग- पतियों को टारगेट कर भारत को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – चित्तौड़गढ़ किले में विश्वराज सिंह मेवाड़ का होगा राजतिलक, सौंपी जाएगी राजगद्दी
कर्नाटक में चुनावी गारंटियों को समाप्त करने के सवाल पर कानून मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की यह नीति नहीं चलेगी। अब जनता कांग्रेस को अच्छी तरह पहचान चुकी है। हरियाणा, महाराष्ट्र और राजस्थान के चुनावों में कांग्रेस ने मुफ्त की रेवड़ियां बांटी, लेकिन कर्नाटक में आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए गारंटी रद्द कर रहे हैं।उदयपुर राजघराने में चल रहे विवाद को लेकर राजस्थान के मंत्री ने कहा, सरकार को स्थिति की जानकारी है। सबसे पहले तो राजतिलक समारोह हो या न हो, यह उनका निजी मामला है। कानून- व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है।