Advertisement

कार्यक्रम : ग्रामवासियों द्वारा आयोजित भंडारा एवं भजन कीर्तन

0
17
  • सैकडों भक्तों का लगा तांता

महराजगंज। रायबरेली के महराजगंज क्षेत्र के सलेथू गांव में स्थित बाबा सूरदास कूटी परिसर में ग्रामवासियों द्वारा भंडारे एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि इस कार्यक्रम में सैकड़ो श्रृद्धांलुओ ने प्रसाद गृहण किया।

इस दौरान कार्यक्रम क़े मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुशील पासी द्वारा 101 संतो को कपड़े भेंट कर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि सलेथू गांव में बाबा सूरदास कूटी पर ग्रामीणों द्वारा हर साल भंडारे एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमे सभी भक्तगण प्रसाद गृहण कर भजन कीर्तन का आनन्द लेते हैं

वहीं इस कार्यक्रम में सुशील पासी द्वारा दूर दराज से आए हुए संतो को कपड़े और फूल माला देकर स्वागत व सम्मानित किया गया। सभी ने भंडारे में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

इस दौरान जुगुन तिवारी, विनोद तौली, अर्जुन पासी, सुरेश कांत तिवारी, राजीव लोचन तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, बबलू तिवारी, मन्नर अवस्थी, इसरार उर्फ कल्लू प्रधान, अखिलेश मौर्य (पारा खुर्द) सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रेम मौर्य उर्फ दद्दू एवं सुकृतदास कनौजिया ने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।