मुंबई : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस कहती हैं- ‘वो मेरी पहली बच्ची है, अब जब भी मेरा बच्चा होगा वो दूसरा होगा। क्योंकि वो मेरी पहली औलाद है। क्योंकि आप ऐसा बॉन्ड डेवलप कर लेते हैं। वो मुझे यशना कहती है कहती है। वो बहुत अच्छी है और बस आंखों से ही बोलती है। उससे (Become a Mother Before Marriage) सीखना बहुत खूबसूरत है, उस नादान को नहीं पता कि उसने मुझे सिखाया है।’
इसे भी पढ़ें – समांथा से तलाक के बाद शोभिता धुलिपाला से सगाई करने जा रहे नागा चैतन्य
Become a Mother Before Marriage – मृणाल ठाकुर जिसको अपनी पहली संतान के रूप में स्वीकार कर चुकी हैं। उनकी उम्र 8 साल है। आप अगर सोच रहे हैं कि हो सकता है एक्ट्रेस ने बेबी को गोद लिया हो। तो आपको बता दें कि ये बच्ची न तो गोद ली गई है और न मृणाल ने बच्ची को जन्म दिया है। ये बच्ची बल्कि चाइल्ड एक्ट्रेस कियारा खन्ना हैं। मृणाल ने कियारा के साथ साउथ स्टार नानी की फिल्म ‘हाय नन्ना’ में काम किया था। इस फिल्म में मृणाल ‘यशना’ के रोल में नजर आई थीं और कियारा ने ‘माही’ का किरदार निभाया था।
इसे भी पढ़ें – अनन्या पांडे को फिर हुआ प्यार, इस बार एक विदेशी के साथ जुड़ा नाम
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो शादी से पहले मां बनीं और उन्होंने दुनिया के सामने इसे खुशी-खुशी स्वीकार भी किया। 32 साल की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधी हैं। लेकिन एक बेटी की मां बन गई हैं। ये बात सुनने में जरूर अजीब है, लेकिन ये सच है कि वह 8 साल की एक बच्ची की मां बन गई हैं। उन्होंने खुद ये स्वीकार किया कि अब जो भी बच्चा दुनिया में आएगा वो उनका दूसरा बच्चा होगा।