कन्नौज : यूपी में कन्नौज जिले के तालग्राम इलाके में एक ग्राहक के चेहरे पर कथित रूप से थूक लगा कर मसाज करने वाले नाई का वीडियो सामने आने के एक दिन बाद पुलिस ने (Barber Arrested For Giving Massage Using Spit) बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय प्रशासन ने उसकी अस्थायी दुकान (सैलून) को बुलडोजर से गिरा दिया।
इसे भी पढ़ें – बरेली में महिलाओं की सिलसिलेवार हत्याएं, बढ़ते खौफ के बीच पुलिस ने तेज की जांच
Barber Arrested For Giving Massage Using Spit – जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने कहा, ‘हमें एक वीडियो के बारे में सूचना मिली थी जिसमें यूसुफ नामक एक नाई को एक ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाते हुए देखा गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हमने बुधवार रात यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया।’ पुलिस के अनुसार उक्त घटना एक पखवाड़े पहले हुई थी, लेकिन वीडियो हाल में पोस्ट किया गया था। बुधवार को वीडियो वायरल होने लगा।
इसे भी पढ़ें – वक्फ बोर्ड संशोधन एक बहाना, रक्षा, रेल, नजूल लैंड की तरह जमीन बेचना निशाना : अखिलेश यादव
पुलिस क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार ने कहा, ‘वीडियो में आरोपी नाई ग्राहक के चेहरे पर क्रीम लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसा करते समय वह रुकता है, अपनी हथेलियों में थूकता है और ग्राहक के चेहरे पर लगाता है।’ स्थानीय प्रशासन ने बृहस्पतिवार को मौके पर पहुंचकर अस्थायी सैलून को बुलडोजर से गिरा दिया। सीओ ने कहा, ‘सैलून टिन की चादर से बना था, यह अतिक्रमण था। इसे आज बुलडोजर से हटा दिया गया।’ उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।