इंदौर : मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। यहां के महू-मंडलेश्वर रोड पर जाम गेट के पास बुधवार तड़के छह लोगों के एक ग्रुप ने दो युवा सैन्य अधिकारियों (Assault On Military Officer And His Female Friend) पर हमला किया। साथ ही उनकी दो महिला मित्रों में से एक के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि छह हमलावरों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश की घटना शर्मसार करने वाली, भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था अस्तित्वहीन : राहुल
डीआईजी निमिष अग्रवाल ने बताया कि महू छावनी कस्बे के दो अधिकारी वॉक पर निकले थे और अपने दोस्तों के साथ कार में बैठे थे, तभी छह लोग वहां पहुंचे और उन्हें घेर लिया तथा उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी और एक महिला को उन लोगों को अपनी कस्टडी में लिया तथा अन्य दो को 10 लाख रुपये लाने को कहा गया।
उन्होंने कहा कि अधिकारी को पैसा लाने के लिए कहा था, लेकिन उसने होशियारी दिखाते हुए मोबाइल फोन नेटवर्क रेंज में एक जगह पर पहुंचकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। जब तक उसके सहकर्मी पहुंचे, हमलावर भाग चुके थे। पुलिस ने बताया कि चारों पीड़ितों को सुबह करीब साढ़े छह बजे मेडिकल जांच के लिए महू सिविल अस्पताल लाया गया।
इसे भी पढ़ें – बालाघाट जिले में 14 लाख की इनामी महिला हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
Assault On Military Officer And His Female Friend – इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया , ‘रात करीब 2.30 बजे अधिकारी सेना की फायरिंग रेंज के पास एक सुनसान जगह पर थे, तभी आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया।’ उन्होंने बताया कि लूट, डकैती, बलात्कार और शस्त्र अधिनियम से संबंधित बीएनएस धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।