मध्य प्रदेश के भोपाल की कोहेफिजा और शाहजहानाबाद पुलिस ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो ऑर्डर पर दोपहिया गाड़ियां चुराया करता था. वह महज 3000 रुपये लेकर वाहन चोरी करते थे. आरोपी इतने शातिर हैं कि गाड़ी चुराकर या तो पार्ट्स में काटकर अलग-अलग बेच दिया जाता था या फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर पूरी गाड़ी (7 thieves caught in Bhopal) बाजार में खपा दी जाती थी.
7 thieves caught in Bhopal – इस गैंग का मास्टरमाइंड कोई आम बदमाश नहीं बल्कि एक ट्रेंड मैकेनिक है. उसे सभी तकनीकी जानकारी है, जो चुराई गई गाड़ियों को मिनटों में खोलकर उनके पार्ट्स अलग कर देता था. इस गिरोह ने शहर के अलग अलग थाने कोहेफिजा, शाहजहानाबाद, निशातपुरा, ऐशबाग, गौतम नगर और हनुमानगंज क्षेत्रों में गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.