कांग्रेस ने बुधवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राजीव गांधी की दूरदर्शिता और (important role in modernizing India) साहसिक निर्णयों ने भारत को 21वीं सदी की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार किया. खरगे और राहुल गांधी ने नई दिल्ली के वीर भूमि स्मारक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया.
खरगे ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
पार्टी अध्यक्ष खरगे ने अपने मैसेज में राजीव गांधी को भारत का महान सपूत बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व ने लाखों भारतीयों में आशा और विश्वास जगाया. उन्होंने भारत को आधुनिक बनाने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए जैसे मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण व भागीदारी के लिए उन्होंने कई परिवर्तनकारी कदम उठाए.
important role in modernizing India – उन्होंने आगे कहा, राजीव जी ने समाज के सभी तबकों के कल्याण को ध्यान में रख कर अपने शासनकाल में 11 नीतियां बनाई. इसमें नई शिक्षा नीति, आवास नीति, नई स्वास्थ्य नीति, नयी सिंचाई नीति प्रमुख है. पीने का पानी, टीकाकरण, साक्षरता, बाढ़ नियंत्रण, खाने के तेल, दुग्ध उत्पादन और टेलीकॉम पर टेक्नालाजी मिशन बनाया.इसके साथ ही उन्होंने समावेशी शिक्षा पर भी ध्यान दिया.
“मोदी में वो बात नहीं हैं”
कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री और राजीव गांधी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अटल बिहारी वाजपेयी ने एक घटना का जिक्र किया कि कैसे राजीव गांधी ने उन्हें संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया था, ताकि उनका विदेश में इलाज हो सके क्योंकि वे जानते थे कि मेरे पास पैसे की व्यवस्था नहीं है. इस पर रमेश ने राजीव गांधी की मानवता की प्रशंसा की और साथ ही वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया बोले कि ये गुण उनमें नहीं हैं.