अमृतसर रूरल पुलिस ने ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स व हथियारों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों को पकड़ पूछताछ जारी है।
इसे भी पढ़ें – पंजाब AGTF के हाथ लगी बड़ी सफतला, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के तीन साथी गिरफ्तार
7 किलो हेरोइन और हथियार बरामद
पुलिस के अनुसार 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे करीब 7 किलो हेरोइन, 5 पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और 5 मैगजीन बरामद की गई है। इससे सीमा पार ड्रग तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने में बड़ी मदद मिलेगी। वहीं, जांच में जांच में पाकिस्तान लिंक का पता चला। आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई।