CIA अमृतसर को एक बड़ी कामयाबी मिली है। CIA अमृतसर ने एक नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। तस्करों बारे जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में सीआई-अमृतसर ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 7.5 किलोग्राम हेरोइन, 16 जिंदा कारतूस और 1 मोटर साइकिल जब्त की है।
इसे भी पढ़ें – Chandigarh : पंजाब सीएम से मिलने की मांग पर अड़ा युवक, करीब 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा
पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्करों से ड्रग्स लाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत SSOC अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है और बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच जारी है। @PunjabPoliceInd सीएम भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार ड्रग नेटवर्क को खत्म करने और हमारे राज्य को ड्रग-मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी है।