मुंबई : एक्ट्रेस अमृता खानविलकर अपकमिंग सस्पेंस और मिस्ट्री थ्रिलर ’36 डेज’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस सीरीज में उनके को स्टार शारिब हाशमी हैं। अमृता, शारिब की दोस्ती को (Amrita Khanvilkar) अहम मानती हैं और उस पल को अनमोल मानती हैं जब दोनों मिले थे।
इसे भी पढ़ें – अभिनेत्री आलिया भट्ट और शरवरी फिल्म ‘अल्फा’ में आएंगी नजर
Amrita Khanvilkar – दिलचस्प बात यह है कि दोनों का कनेक्शन 2021 से है तब जब अमृता ने शारिब को उनका पहला ओटीटी अवार्ड थमाया था। अब यह दोनों ’36 डेज’ में रील-लाइफ जोड़ी के तौर पर दिखेंगे। सीरीज के रिलीज होने से पहले अमृता ने शारिब संग दोस्ती का किस्सा शेयर किया। उन्होंने 2021 के एक अवार्ड फंक्शन का जिक्र किया। सीरीज ’36 डेज’ में शारिब ने विनोद शिंदे का किरदार निभाया है।
इसे भी पढ़ें – 100 साल की उम्र में Smriti Biswas ने ली अंतिम सांस, गरीबी में गुजार रहीं थीं आखिरी दिन
अमृता खानविलकर ने कहा, “हम पहली बार एक ओटीटी अवार्ड फंक्शन में मिले थे और एक ही पल में दोस्ती की चिंगारी भड़क उठी थी। मैंने शारिब को उनका पहला ओटीटी अवार्ड सौंपा था और वो मेरे लिए एक गर्व का पल था क्योंकि मैं जानती थी कि वो एक समर्पित और टैलेंटेड अभिनेता हैं।” अमृता ने कहा,अपने काम के लिए शारिब का समर्पण सच में प्रेरणादायक है। वेब सीरीज ’36 डेज’में उनके साथ काम करना बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा है। हमारे किरदार- ललिता और विनोद एक
मजबूत और गहरा रिश्ता शेयर करते हैं और ऐसे संबंधों को प्ले करना सच में चैलेंजिंग और फुलफिलिंग था।”