छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार को सुरक्षाबलों ने बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने भारत को (22 Naxalites Killed in Chhattisgarh) नक्सलमुक्त बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. गृह मंत्री ने कहा, अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें – सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, एक जवान ने भी गंवाई जान
छत्तीसगढ़ के गंगालूर पीएस लीमिट के पास बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह 7 बजे से ही मुठभेड़ जारी थी. दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही थी, इसी बीच सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है.
अमित शाह ने नक्सलमुक्त भारत का किया जिक्र
गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों की मिली इस बड़ी कामयाबी के मौके पर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा, नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए.
22 Naxalites Killed in Chhattisgarh – अमित शाह ने आगे कहा, मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है.
मुठभेड़ में एक जवान हुआ शहीद
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 22 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. इसी के साथ इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG का एक जवान भी शहीद हो गया है. मुठभेड़ स्थल से AK 47, SLR जैसे बड़े हथियार बरामद हुए हैं.