लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना करने के आरोप में एमसीसी के नोडल अधिकारी की ओर से अम्बाला से इनेलो प्रत्याशी सरदार गुरप्रीत सिंह को नोटिस किया गया है। प्रत्याशी को नोटिस का जवाब 30 मई की सुबह 11 बजे तक देना होगा।
इसे भी पढ़ें – राम रहीम को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, रंजीत सिंह हत्या मामले में बरी
फेसबुक पर पोस्ट को लेकर भेजा गया नोटिस
अधिकारी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि उनके संज्ञान में आया है कि 25 मई मतदान के दौरान दोपहर बाद 3.31 बजे एडवोकेट गुरप्रीत सिंह सहोता के सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट के जरिए एक वीडियो पोस्ट की गई है, जिसमें एक व्यक्ति को मोबाइल फोन से तकरीबन 17 सेकेंड की वीडियो में ईवीएम बटन दबाते हुए तथा वीवीपैट मशीन में मतदान करते हुए दिखाया गया है तथा इस वीडियो पोस्ट पर कैप्शन’अम्बाला रचने जा रहा है इतिहास, अपने बेटे गुरप्रीत के साथ’ लिखकर अपलोड किया गया है, जोकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया है।