पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े में अपने महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. उन्हें ये पद दिए जाने के बाद किन्नर अखाड़े में भारी विरोध हुआ, जिसके mamta kulkarni released resignation from the post of mahamandaleshwar) बाद उन्होंने ये फैसला लिया है. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए इसकी घोषणा की है.
ममता कुलकर्णी पर ये आरोप लगा था कि उन्होंने 10 करोड़ रुपये देकर ये पद लिया है. इसी वजह से अखाड़े में ही उनका विरोधा शुरू हो गया था. उन्हें पद से हटाए जाने की भी बात सामने आई थी. हालांकि, अब उन्होंने खुद अपना पद छोड़ने की बात कही है.
सामने आए वीडियो में ममता कहती हैं, “मैं महामंडलेश्वर यमाई माता गिरि इस पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं. अखाड़े में मुझे महामंडलेश्वर घोषित करने को लेकर दिक्कतें हो रही हैं. मैं एक साध्वी थी 25 साल से और मैं साध्वी ही रहूंगी.” उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें सम्मान दिए जाने से कुछ लोगों को आपत्ति हो रही थी.
इसे भी पढ़ें – 175 करोड़ की कमाई, 68 अवॉर्ड… बॉलीवुड की वो फिल्म जिसमें हीरो ने नहीं बोला कोई डायलॉग, फिर भी सुपरहिट साबित हुई
उन्होंने कहा, “मैंने 25 साल पहले बॉलीवुड छोड़ा. फिर अपने आप गायब रही. वरना बॉलीवुड से, मेकअप से इतना दूर कौन रहता है.” कुछ समय पहले उन्होंने ऐसा भी दावा किया था कि जब उन्होंने बॉलीवुड छोड़ा तो उस समय उनके खाते में ढेरों फिल्में थीं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली.
25 साल बाद लौटीं भारत
बॉलीवुड छोड़ने के बाद ममता दुबई में रह रही थीं. पिछले साल के आखिर में वो 25 सालों के बाद दुबई से भारत वापस आईं. वहीं फिर नया साल शुरू होते ही उन्होंने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान उन्होंने किन्नर अखाड़े से दीक्षा ली और संन्यासी बन गईं.
mamta kulkarni released resignation from the post of mahamandaleshwar – महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी द्वारा उनका पिंडदान और पट्टाभिषेक हुआ था. उन्हें महामंडलेश्वर का पद दिया गया था. हालांकि, फिर कुछ दिनों बाद ही उनका विरोध होने लगा था और अब उन्होंने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया.